Rules & Regulations

उपस्थिति सम्बन्धी:-

विद्यार्थी की 75% उपस्थिति होना अनिवार्य हैं। इण्डियन नर्सिग काउन्सिल व यू0पी0एस0एम0एफ0 के नियमानुसार विद्यार्थी की उपस्थिति 75% होना चाहिए तभी विद्यार्थी को लिखित व प्रेक्टिकल में बैठने दिया जायेगा।

विद्यार्थी की उपस्थिति बायोमैट्रिक द्वारा लगेगी जो आधार नं0 से लिंक होगी। जिसमें 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है।

फीस सम्बन्धी:-

  • विद्यार्थी की शुल्क परीक्षा फार्म भरने से 3 माह पूर्व सम्पूर्ण शुल्क जमा करनी होगी।
  • यदि विद्यार्थी GNM & ANM में प्रवेश लेने के पश्चात छोड़ता है तो उसे 3 साल या दो साल (कोर्स के अनुसार) सम्पूर्ण शुल्क जमा करनी होगी।
  • विद्यार्थी को प्रवेश शुल्क व ट्यूशन शुल्क Counselling के समय जमा करनी होगी।
  • छात्रवृत्ति न आने पर कालेज उत्तरदायी नही होगा।

छात्रावास सम्बन्धी:-

  • सभी छात्रा को हाॅस्टल लेना अनिवार्य है।
  • छात्रा छात्रावास में प्रवेश लेने के पश्चात बीच में छात्रावास नही छोड सकती।
  • नर्सिग काउन्सिल के नियमानुसार GNM & ANM में अध्ययनरत छात्राओं को प्रसव वर्जित है। यदि इस दौरान प्रसव होता हे तो INC & UPSMF उस छात्रा को YEAR BACK कर देगी। जिसकी उत्तरदायी स्वयं छात्रा होगी।
  • छात्रावास में किसी भी प्रकार का यूनियन/संगठन का गठन/प्रचार प्रसार नहीं करेगी।
  • हाॅस्टल में रहने वाले छात्राओं को कालेज आते और कालेज से जाने के बाद रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
  • अगर छात्रा कही मार्केट या फिर अन्य किसी स्थान पर जाती है तो हाॅस्टल वार्डन की अनुमति के बिना बाहर नही जा सकती।
  • निर्धारित ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन आवश्यक है। पहनावे और व्यवहार में शालीनता जरूरी है ।
  • छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय परिसर और छात्रावास के कमरों को साफ रखना चाहिए । दीवारोंए उपकरणोंए फर्नीचर आदिको तोड़ना एवं नुकसान पहुुचाना सख्त मना है।
  • छात्रावास में जन्मदिनध् अन्य समारोह पूर्णतरू प्रतिबंधितहै।
  • छात्रों को अपने कमरे से बाहर निकलने से पहले सभी बिजली के उपकरणों और लाइटों को बंद कर देना चाहिए।
  • छात्रों को निर्दिष्ट स्थानों को छोड़कर कमरों में बिजली के स्टोवए हीटर, प्रेस आदि का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।
  • छात्रों को अपने कमरे में किसी भी समूह की गतिविधियों का आयोजन करने की अनुमति नहीं है।
  • रात 11 बजे से पहले कमरों की सभी लाइटें बंदकर देनी चाहिए। केवल अध्ययन लैंप की अनुमति है।
  • छात्रोंकोरात 10 बजे के बाद मोबाइल फोन का उपयोग करने की अनुमति नहीं है। दोषियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएंगे।
  • वार्डनए सुरक्षागार्डए सफाईकर्मचारी आदि की टिपिंग की अनुमति नहीं है।
  • छात्रों को बिना अनुमति के अन्य छात्रों के कमरों में प्रवेश नहीं करना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार का उत्सव और शोर.शराबाध् समारोह नहीं मनाया जाएगाए जिससे छात्रावास परिसर में अन्य को परेशानी हो।
  • वाटर मोटर चलाने का समय निश्चित रहेगा। सुबह 7:30 से 8:30 तक तथा शाम को 6:30 से 7:30 बजे तक।